सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Imagination of kalyug in Mahabharata

नमस्कार 
🙏 मित्रों आज का शीर्षक ही यही है कि आज सबका मन जैसा है उसकी परिकल्पना महाभारत में ही हो चुकी थी। महाभारत काल में जब विधुर जी बाहर से घूमकर आते है तो वह एक दृष्टांत धृतराष्ट्र समेत सभी को सुनाते है। यह कुछ इस प्रकार से था कि
 विधुर जी देखते है की एक हाथी का महावत अपने हाथी को मदिरा पीला देता है पहले तो उसका महावत ऊपर बैठा था जब हाथी ने शराब पी तो हाथी बेकाबू हो गया और यह भूल गया कि महावत उसका स्वामी है अब हाथी महावत को मारने के लिए दौड़ता है वह कहता है कि इस महावत ने मुझे इस डंडे से मारा मैं इसको समाप्त करूंगा और महावत भागते भागते एक कुएं के पास आ पहुंचा एवं उसने कुएं में छलांग लगा दी अब नीचे गिरते हुए एक जड़ को पकड़ लेता है परंतु अब नीचे एक भूखा मगरमच्छ बैठा है अब महावत क्या करता  ऊपर जाएं तो हाथी उसकी जान ले लेगा एवं नीचे गिरे तो मगरमच्छ खा जाएगा फिर भी वह सोचता है कि में बच गया सहसा उसकी नजर जड़ कि तरफ जाती है उसने देखा कि जड़ को दो चूहे काट रहे थे एक सफ़ेद और एक काला चुहा तथा ऊपर एक बड़ा वृक्ष था लगा हुआ जिसमें की एक मधुमक्खी का छत्ता लगा था जिसमें से शहद टपक कर उस महावत के मुंह में गिरा एवं वह इस शहद का रसपान कर रहा ये सब सुनकर धृतराष्ट्र बोले अपने बड़ा ही भयानक दृश्य बताया ऐसा कोन सा अभागा होगा जो कि ऐसी दुविधा में फंसा होगा तो विधुर जी बोले कि महाराज यह हम सबकी दशा हो गई है।”

निष्कर्ष : इस पूरे वृतांत को सुनकर मन में यही सवाल उठता है कि ऐसा अभागा कौन है जो कि ऐसी दुविधा में फंस जाएं की एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ कुआं। परंतु आखिर में विदुर जी कहते हैं कि यह हम सब की दशा है कि इस कलयुग में हमने अपने  मन रूपी हाथी को माया की इतनी मदिरा पिला दी है कि यह माया में तन्मय हो गया है अब यह अपने स्वामी को मारने ही निकल पड़ा है एवं मनुष्य भागते भागते संसार रूपी कुएं में छलांग लगाता है एवं जड़ हाथ में आती है एक तरफ नीचे मौत है और दूसरी तरफ ऊपर मन है जो कि क्रोधित है एवं अब जड़ में जो दो चूहे लगे हैं एक सफ़ेद और एक काला। यहां पर जड़ का अर्थ है आयु जिसे काट रहे हैं दो चूहे एक सफेद चूहा जो कि दिन है और एक काला चूहा जो कि रात है ऐसे ही दिन के बाद रात एवं रात के बाद दिन हमारी आयु को काट रहे हैं। जब आयु की जड़ कट जाएगी तो मनुष्य इस संसार रूपी कुएं में नीचे गिर जाएगा।
 “यहां पर एक ही परम रहस्य की बात है की इस कहानी के मध्य में जब महावत शहद का रसपान करता है ठीक उसी प्रकार यदि मनुष्य भगवान के प्रेम रस का रसपान करते हुए अपने मन को वश में रखें तो चाहे दिन हो या रात या दुख हो या सुख परे उठकर यानी की संसार में रहकर भी वह इसमें लिप्त नहीं हो पाएगा एवं वह इस युग को पार कर जाएगा। ” 




🙏 सादर प्रणाम 🙏 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

how we see the god?

 नमस्कार 🙏 मित्रो आज का शीर्षक ही इस मस्तिष्क के रहस्ययो   की चाभी है क्योंकि जिसने भगवान का दर्शन किया उसने तो पूरा ब्रह्मांड ही देेख लिया। परंतुुुुुु यह इतना सरल भी नहीं है क्योकि भगवान दर्शन के लिए मन  वश में भी होना चाहिए और यह तभी संभव है जब मनुष्य सांसारिक माया से ऊपर उठकर भगवान को याद करे।   इसके लिए भी पूर्व में कबीर जी कहते है:   “यदि नदी किनारे बैठे हैं और आप चाहते हैं कि मोती प्राप्त हो जाए तो यह कहने से प्राप्त नहीं होगा मोती को प्राप्त करने के लिए डुबकी तो लगानी ही पड़ेगी।” अर्थ  : इसी प्रकार मनुष्य भी इस कलयुग में किनारे पर ही बैठा है वह सोचता तो है मोती को पाना है यानी कि भगवान को पाना है परंतु मोहमाया में लिप्त होकर वह इस नदी में यानी की ज्ञान के सागर में डुबकी नहीं लगा पाता। और जिसने मन को वश में रख डुबकी लगाई उसे ही भगवान का दर्शन हुआ है। 🙏सादर प्रणाम🙏

Importance of woman in society

 नमस्कार   🙏 मित्रो आज का   शीर्षक समाज के हित में है यदि समाज स्त्रियों का पूर्णता सम्मान करें तो समाज विकास पथ पर कभी भी डगमग आएगा नहीं। स्त्री के सम्मान में एक बात अवश्य कहीं जाती है: “नारी निंदा मत करो नारी नर कि खान है क्योंकि नारी से ही पैदा हुए भक्त ध्रुव, प्रहलाद,और भगवान है”   अर्थ  : नारी एक देवी का स्वरूप भी है जिसे सभी भक्त माता के रूप में भी पूजते है, नारी एक बहन का भी स्वरूप है जो कि अपने भाई की रक्षा हेतु रक्षा सूत्र बांधती है एवं समय आने पर एक माता का भाग भी निभाते है,नारी एक ग्रह लक्ष्मी का भी स्वरूप है जो कि घर को एक पवित्र धागे में बांधती है एवं इतना ही नहीं भगवान का दूसरा स्वरूप माता को कहा गया है यदि कोई पुत्र अपनी माता की सेवा ही पूर्ण भाव से करे तो भगवान सदैव उसकी रक्षा करेंगे। एवं संसार में स्त्री से बड़ी और कोई त्याग की मूरत नहीं है। “यहां पर एक ही परम सत्य की बात है नारी के स्वरूप में विद्या की देवी भी है इसलिए जो मनुष्य नारी का सम्मान नहीं करते उनकी बुद्धि भी धीरे धीरे कम होती चली जाती है” 🙏 सादर प्रणाम 🙏 ...